सत्ती ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 16 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र

ऊना / 1 फरवरी / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज रक्कड़ काॅलोनी स्थित विद्युत विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 16 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किए।
सतपाल सत्ती ने कहा कि गरीबों को घर बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 102 पात्र परिवारों को 1.53 करोड़ और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 63 परिवारों को गृह निर्माण के लिए 94 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई।