सत्ती ने गृहिणी सुविधा योजना के पात्र 57 लाभार्थियों को वितरित किए फ्री गैस कनैक्शन

ऊना / 8 अगस्त / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत संतोषगढ़ में गत सायं 57 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए।इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बुढ़ापा पेंशन की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष किया गया है। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैंसले से राज्य में अनेकों नए पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा मिली हैं। इसी कड़ी में विधवा, अपंग व 60 प्लस आयु वर्ग के 155 पात्र व्यक्तियों को संतोषगढ़ में पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो गया हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 60 प्लस वर्ष आयु वर्ग के 1.30 लाख पात्र लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ नगर पंचायत में 22 करोड़ से सीवरेज़ का कार्य किया जा रहा है। 70 लाख रूपये से पशु औषधालय का निर्माण किया जा रहा है। 4.50 लाख रूपये से 30 बेड क्षमता वाले सीएचसी का भवन बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएचसी भवन के निर्मित होने से संतोषगढ़वासियों को घर-द्वार पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। 3 करोड़ रूपये की लागत से दो ओवरहैड टैंकों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि ओवरहैड टैंक के बनने से संतोषगढ़ के लोगों की पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर एमसी अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, प्रभारी शहरी ईकाई शादी लाल, अध्यक्ष शहरी ईकाई राजेश प्रभाकर, उपाध्यक्ष शहरी मंडल परमेश शर्मा, सचिव बीजेपी संतोषगढ़ महेश चब्बा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम चब्बा, सदस्य बीजेपी मंडल परवेश, डीएफएससी राजीव शर्मा, पार्षद रचना देवी, किरण वाला, संदीप, संतोख सिंह सैणी, मनीष चब्बा, मनोनीत पार्षद भजन सिंह, राजेश चब्बा, केडी शर्मा, कैलाश सैणी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।