सतपाल सत्ती करेंगे एक करोड़ से बनने वाले नटराज नाले का भूमिपूजन

ऊना / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे एक करोड़ रुपए की लागत से होटल नटराज के समीप नाले की चैनलाइजेशन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऊना में जल भराव की समस्या को समाप्त करने के लिए ऊना शहर के नालों की चैनलाइलाइजेशन परियोजना के लिए प्रदेश सरकार ने कुल 22.48 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। ड्रेनेज परियोजना के तहत शहर के 7 प्रमुख नालों की चैनलाइजेशन का प्रस्ताव है, जिनके माध्यम से शहर का सारा पानी लालसिंगी खड्ड के साथ-साथ ऊना खड्ड में मिलाया जाएगा। इससे ऊना में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा।