सतपाल सत्ती करेंगे 8 करोड़ से अरनियाला में बनने वाले पक्के नाले का भूमि पूजन

ऊना / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती शनिवार को सांय 4 बजे ग्राम पंचायत भड़ोलियां में सिंचाई परियोजनाा का शुभारंभ करेंगे। रविवार को प्रातः 11 बजे सत्ती अरनियाला में 8 करोड़ से नाले को पक्का करने के कार्य का भूमि पूजन करेंगे, जबकि मंगलवार को वह चड़तगढ़ स्कूल में 23.49 लाख रुपए से बने नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।