सतपाल सत्ती ने चड़तगढ़ में 30 लाख से बनने वाली सिंचाई योजना का किया भूमिपूजन

ऊना / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत चड़तगढ़ में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हर खेत तक जल पहुंचाने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सिंचाई योजनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी से प्रदेश के हर कृषक को अपने खेत की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल सुलभ होगा। किसानों को यह चिंता नहीं सताएगी कि पानी की कमी के चलते फसल की अच्छी पैदावार नहीं हुई। सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों की सुविधा के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें लाभ पहुंचे ताकि उनकी आय दोगुनी हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत सौ से अधिक सिचाई एवं पेयजल योजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि मैहतपुर रेलवे फाटक से चड़तगढ़ होते हुए गांव फतेहपुर तक जाने वाली सड़क का लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये से सुधारीकरण किया गया है। इसकेे अलावा बहडाला से चड़तगढ़ वाया बडैहर सड़क का भी 90 लाख रुपये से सुधार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र में 116 करोड़ रुपये की 48 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए। उन्होंने बताया कि सासन से पेखूबेला वाया लमलेहड़ा सडक को 5 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से डबल किया जाएगा और इस सड़क का कार्य आने वाले दो सप्ताह के भीतर शुरु कर दिया जाएगा।
सत्ती ने बताया कि बहडाला स्कूल में 1.46 करोड़ और जलग्रां स्कूल में 1.37 करोड़ रुपये की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों खेल स्टेडियमों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा 19 नवंबर को किया गया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए संतोषगढ़ ब्वाईज़ स्कूल के बाहर फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा ताकि बच्चों को खेल मैदान में जाने के लिए सड़क पार न करनी पड़े।
उन्होंने बताया कि गांव सुनेहरा में बना रेलवे अंडरपास की तर्ज पर गांव मलाहत में भी रेलवे अंडरपास बनाया जाएगा जिसके लिए सर्वे शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मलाहत में बन रहे पीजीआई सेटेलाईट सैटर में आने वालों को इस अंडरपास का काफी लाभ होगा क्यों के रेलगाड़ी के आने पर जाम लगने की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, प्रधान सतपाल ऐरी, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान, एसडीओ पंकज धीमान, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।