Site icon NewSuperBharat

प्रत्येक व्यक्ति में होता है कोई न कोई विशिष्ट गुण: सत्ती

विशेष खिलाडिय़ों की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बोले सतपाल सत्ती

ऊना/ 29 नवंबर / एन एस बी न्यूज़

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आज इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में विशेष खिलाडिय़ों की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसमें जिला भर से विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

 इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि दिव्यांगजनों को हमारी सहानुभूति की नहीं बल्कि हमारे प्यार और उत्साहवर्धन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में एक न एक विशिष्ट गुण जरूर होता है जिसके बल पर वह समाज में एक अलग पहचान बना सकता है।

आवश्यकता है केवल उस गुण को पहचानने और उसे तराशने में उनकी मदद करने की। दृष्टि बाधित श्रेणी के प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर पैदल चाल और स्किपिंग में पुरूषों के वर्ग में प्रेम आश्रम, ऊना के वासुदेव जबकि महिला वर्ग में भी आश्रय संस्थान की अदिती अव्वल रही तो वहीं फलैट 100 मीटर दौड़ के पुरूष वर्ग में रमनदीप प्रथम रहे।श्रवण बाधित श्रेणी में 100 मीटर की दौड़ में ग्रुप ए में पहले तीन स्थानों पर आश्रय संस्थान, देहलां के जसविन्द्र सिंह, आकाश व सुरेश रहे, तो वहीं ग्रुप बी में भी आश्रय संस्थान के तीनों प्रतिभागी विवेक, केशव व हर्ष क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह ग्रुप सी में पे्रम आश्रम, ऊना के फरियाद प्रथम जबकि आश्रय संस्थान के जशन और गौरव द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी श्रेणी में लंबी कूद प्रतियोगिता में आश्रय संस्थान के जसविन्दर सिंह व सुरेश प्रथम व द्वितीय जबकि आकाश और जसपाल तृतीय स्थान पर रहे।शरीरिक रूप से अक्षम श्रेणी में 50 मीटर सहायक दौड़ के महिला वर्ग में आश्रय संस्थान की परमजीत कौर अव्वल रही तो वहीं पुरूष वर्ग में गुरपाल सिंह, अनमोल सैणी व ललित क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे।

इसी तरह सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में परशोतम, मनीष कुमार व ललित कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।मानसिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों की श्रेणी में 100 मीटर की दौड़ के प्रथम गु्रप में जतिन चौधरी प्रथम, विशांत द्वितीय व सतीश तृतीय स्थान पर रहे, द्वितीय ग्रुप में संदीप प्रथम, सुखबीर द्वितीय व गुरप्रीत तृतीय स्थान पर रहे, तृतीय गु्रुप में सुनील, केशव व गुरप्रीत सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह चतुर्थ ग्रुप में जनित शर्मा, परमिन्द्र व कृष्ण पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे तो वहीं पांचवें गु्रप में जसपाल, अंशुल व नितीश ने पहला, दूसरा व तीसरे स्थान हासिल किया। इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एम.पी. भराडिय़ा तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।-000-


Exit mobile version