कांग्रेस विधायक रायजादा ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर लगाए गंभीर आरोप —कहा स्वां नदी तटीयकरण परियोजना में चहेतों को दिया जा रहा लाभ .

कांग्रेस विधायक रायजादा ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर लगाए गंभीर आरोप —कहा स्वां नदी तटीयकरण परियोजना में चहेतों को दिया जा रहा लाभ . . ऊना / 16सितंबर / एनएसबी न्यूज़:. ऊना के विश्राम गृह में कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने सोमवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में चल रही स्वां नदी तटीयकरण परियोजना में बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा अपने चहेतों को लाभ दिया जा रहा है।विधायक रायजादा ने कहा कि विभाग द्वारा आईपीएच सचिव के आदेशोंको भी दरकिनार कर कई खड्डों का एक कार्य बनाकर बांटा जा रहाहै। विभाग द्वारा खड्डों का काम केवल चार हिस्सों में बांटकर चारही चहेते ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है, अन्य ठेकेदारों कोअनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने करोडों के इन ठेकों के लिए नियमों में परिवर्तन किए जाने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेसविधायक ने अपने आरोपों के पक्ष में आईपीएच सचिव द्वारा नियमोंमें परिवर्तन नहीं किये जाने के दिए आदेशों की कॉपी भी मीडिया को दिखाई। उन्होंने इन ठेकों के लिए होने वाले टेंडर्स को रद्द कर नए सिरे से टेंडर्स जारी किये जाने की मांग की और मांग नहीं माने जाने पर अनशन की चेतावनी भी दी। कांग्रेस विधायक ने उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छापों की प्रशंसा की, लेकिन उन पर ऊना के किसी बीजेपी नेता के दवाब का भीआरोप लगाया। रायजादा ने कहाअगर विभाग ने सरकारी पैसे की लूट को बंद नहीं किया तो कांग्रेस किसी भी तरह के आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी। फोटो पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा व उपस्थित अन्य।