Site icon NewSuperBharat

21 जनवरी को वीरेंद्र कंवर करेंगे सरस मेला का शुभारंभ

ग्रामीण विकास विभाग के सरस मेले की तैयारियां जोरों पर 

ऊना / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 21 जनवरी से शुरू होने वाले सरस मेले का शुभारंभ करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने देते हुए बताया कि मेला मंगलवार को पुराना बस अड्डा ऊना में सुबह 11 बजे शुरू होगा। 

डीसी ने कहा कि सरस मेले की तैयारियां जोरों पर हैं और ग्रामीण विकास विभाग मेले के सफलतापूर्ण आयोजन की तैयारियों में जुटा है। उन्होंने कहा कि सरस मेला 31 जनवरी तक चलेगा और मेले का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए मंच प्रदान करना है। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा निर्मित विशिष्ट हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और इन उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। 

संदीप कुमार ने कहा कि इस मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मनोरंजन भी किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस मेले में शामिल होने की अपील की है। 

Exit mobile version