Site icon NewSuperBharat

नगर परिषद की मासिक बैठक में पार्षद ने स्ट्रीट लाइट की पूछी अनुमानित लागत , तो JE ने उसे हैसियत में रहने की बात कह कर किया पार्षद से दुर्व्यवहार , बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने एकजुटता से जेई के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पारित , और की कार्यवाही की मांग ।।

संतोखगढ़ (ऊना) / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नगर परिषद सन्तोषगढ़ की मासिक बैठक के दौरान नगर परिषद के JE एम के शर्मा और वार्ड नम्बर एक के पार्षद Advocate संदीप पहेश के बीच हुई कहा सुनी के बाद , विवाद उतपन्न हो गया है । पार्षद संदीप पहेश ने JE एम के शर्मा पर दुर्व्यवहार और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है । पार्षद संदीप का कहना है कि मासिक बैठक के दौरान JE द्वारा नगर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स को लेकर जब रिपोर्ट प्रस्तुत की गईं तो उनके द्वारा स्ट्रीट लाइट्स पर खर्च का अनुमानित लागत का ब्यौरा मांगने पर JE उन पर भड़क उठे । पार्षद संदीप ने JE एम के शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि JE ने उनके साथ बैठक में दुर्व्यवहार किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पार्षद को हैसियत में रहने की बात कही । पार्षद Advocate संदीप पहेश द्वारा इसे चुने हुए प्रतिनिधि का अपमान बताया गया है और JE के खिलाफ उचित करवाई की मांग की गई है । पार्षद संदीप पहेश ने बताया है कि मासिक बैठक के उपरांत बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने बैठक करके JE एम के शर्मा के इस व्यवहार की निंदा की और एक निंदा प्रस्ताव डालकर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार को JE के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है ।

क्या कहा जे ई एम के शर्मा ने

नगर परिषद के जे ई एम के शर्मा ने पक्ष जानने हेतु मोबाइल पर सम्पर्क करने पर सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह नगर परिषद की बैठक का अंदरूनी मामला है इसे बैठक में ही हल कर लिया जाएगा । उन्होंने किसी भी प्रकार का विवाद न होने की बात भी कही ।

Exit mobile version