May 1, 2025

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने समाज में दिया समरसता का संदेश

0

अम्बाला / 16 फरवरी / न्यू सुपर भारत

अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास ने समाज में समरसता का संदेश दिया है। उन द्वारा दी गई शिक्षाएं व रचनाएं हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। वे एक उच्च कोटि के महान कवि भी थे। उन्होंने धर्म व जाति से उपर उठकर लोगों को जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। उन्होंने कर्म ही पूजा है, का सभी को संदेश दिया। इसके साथ-साथ समाज में फैली कुरूतियों को भी भक्ति भाव से दूर करने का काम किया है।

विधायक ने आज संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में गांव सद्दोपुर, जंडली, नग्गल व अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में जाकर सभी को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए संत शिरोमणि गुरू रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए उनके बताये गये रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया। सभी जगहों पर सभा के पदाधिकारियों ने विधायक असीम गोयल को सिरोपा व श्री गुरू रविदास जी का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

विधायक असीम गोयल ने संत शिरोमणी गुरू रविदास की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने जो संदेश दिया है, वह सम्पूर्ण मानव जाति के लिये है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संतो व महापुरूषों द्वारा बताये गये रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए तथा उन द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

इस मौके पर विधानसभा संयोजक संदीप सचदेवा, संजीव गोयल टोनी, अमन सूद, सुरेश सहोता, हरि नारायण चावला, अरविन्द गौड, यशपाल सद्दोपुर, शोभा पूनिया, अरूण, हितेष जैन, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह भाटिया, सभा के पदाधिकारी लखविन्द्र लक्खा, रिंकू, मनदीप सिंह, गौरव, रवि, संत राम, लवली, ज्योति राम, अनिल कुमार, नरेश, दिनेश के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *