May 13, 2025

लॉकडाउन के बीच संस्कार सोसाइटी ने एकत्रित किया 44 यूनिट रक्त

0

घुमारवी (बिलासपुर) / 11 अप्रैल / सुरेन्द्र जम्वाल

घुमारवीं की अग्रणी संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा सुनहानी बरठीं रोड पर कृष्णा पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में संस्था के लोगो द्वारा 44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया ।                        

संस्था के अध्यक्ष अमृत लाल कतना ने बताया कि करोना वायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन के कारण जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ताकि अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके । उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शिविर में सरकार व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुए रक्तदान शिविर स्थल में सोशल डिस्टनसिंग, मास्क व दस्तानों का प्रयोग करते हुए शिविर को आयोजित किया गया था । स्वास्थ्य विभाग से आये डॉ पारस ने कहा कि लॉकडाउन में अस्पतालों में ब्लड की कमी है संस्था द्वारा लगाएंगे इस कैम्प से ये कमी दूर होगी। उन्होंने युवाओं तथा समाज के सभी लोगो से अपील कि रक्तदान में सभी को भाग लेना चाहिए साथ ही उन्होंने करोना के बारे में कहा कि करोना को हम केवल मात्र सोशल डिस्टेंस से ही खंतम कर सकते है ।                              

शिविर में युवाओं और महिलाओं ने भी भाग लिया । संस्था के अध्यक्ष अमृत लाल कतना ने सभी रक्तदानकर्ताओ का धन्यावद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *