पपरोला में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मनाया गया स्वच्छता सेवा दिवस

बैजनाथ ( गौरव ):
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा दिवस मनाया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में स्वच्छता ही सेवा दिवस मनाया गया। एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह के नेतृत्व तथा प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी बाला शर्मा के मार्गदर्शन व निर्देशन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। पर्सनल हाइजीन के तहत आईसीडीएस के सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स ने छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को मेंसुरेशन पीरियड तथा महिलाओं के पूर्ण स्वास्थ्य के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत स्लोगन तथा पेंटिंग कंपटीशन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग में जूनियर सेक्शन में कोमल प्रथम , वंश द्वितीय तथा आकाश तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह सीनियर सेक्शन में शिवम प्रथम मुस्कान द्वितीय तथा प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन में अंचल मेहरा प्रथम पलक द्वितीय व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनएसएस वालंटियर तथा दूसरे बच्चों ने नलकूपों, बावरियों, रास्तों की सफाई की, तथा विद्यालय कैंपस में देवदार के पेड़ों के चारों तरफ उगी घास व झाड़ियों की कटाई व सफाई की। एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने स्वच्छता में सामुदायिक भागीदारी तथा ग्रामीण परिवेश में पर्यावरण को बचाने हेतु , नीले तथा हरे डस्टबिन का सही ढंग से प्रयोग करने बारे जागरूक किया गया। इस दौरान रजनी बाला ने बच्चों से हर रोज सफाई करने तथा इसे अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। ।