Site icon NewSuperBharat

विश्व पर्यटन सप्ताह के अंतर्गत लुहणू में आयोजित किया गया स्वच्छता अभियान


बिलासपुर / 24 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़

विश्व पर्यटन सप्ताह के चौथे दिन बिलासपुर
महाविद्यालय के पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा जिला बिलासपुर के लुहणू मैदान
में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की अध्यक्षता करते हुए
विधायक सुभाष ठाकुर ने स्वच्छता और पर्यटन के महत्व के बारे में
विद्यार्थियों को जागरूक किया और जिला बिलासपुर में पर्यटन की संभावनाओं
के बारे में अवगत करवाया। उन्होने कहा कि जिला बिलासपुर में पर्यटन की
आपार सम्भावनाएं है उन्होने कहा कि जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
प्रयास किए जा रहे है। उन्होने पर्यटन शिक्षा विभाग के छात्र एवं
छात्राओं को इस कार्यक्रम का आयोजन करने पर बधाई दी।
काॅलेज पर्यटन विभाग के प्राचार्य प्रो. पुनीत सिंह और प्रो. संजय धीमान
ने बताया की पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम विश्व पर्यटन
सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पूर्ण सहयोग
किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के करीब 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष
ढिल्लों, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, हर्ष
मेहता, पंकज ठाकुर तथा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और अन्य गणमान्य
व्यक्ति उपस्थित रहे।
000

Exit mobile version