Site icon NewSuperBharat

वीर भूमि हरियाणा के अमर वीरों की शहादत को सलाम: डीसी

झज्जर / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी श्याम लाल पूनिया ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहर के शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए डीसी पूनिया ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर सीटीएम रेणुका नांदल भी उपस्थित रही।

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शहीदों की गौरवगाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।

गौरतलब है कि 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम का जन्म 1825 को रामपुरा जिला रेवाड़ी मेंं राव पूर्ण सिंह के घर हुआ था।

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरुवार को जिला के सभी महान विभूतियों, अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर प्रशासन की ओर से माल्यार्पण कर नमन किया गया।

श्री पूनिया ने कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक बोर्ड की विजीटर बुक में अपना संदेश भी दर्ज किया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने भी शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड के सचिव विंग कमांडर एनसी शर्मा सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Exit mobile version