ऊना / 08 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में बेटी व महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के कार्यान्वयन को लेकर आज कल्याण भवन, ऊना में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ने सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्षा रुपा शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने जिला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सहित महिला सशक्तिकरण के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि जिला ऊना में शिशु लिंगानुपात में काफी सुधार देखने के मिला है।
उन्होंने कहा कि 2011 में जिला में शिशु लिंगानुपात जहां 829 था, वह आज बढ़कर 938 हो चुका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में जिला में लिंगानुपात शत-प्रतिशत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संबल, गरिमा तथा नवजीवन योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से महिलाओं व बेटियों को समाज की मुख्यधारा में आगे लाने, उन्हें सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियांे को सम्मान मिलना अन्यों के लिए मिसाल बन रहा हैं और दूसरी बेटियों को इनसे प्रेरणा लेकर समाज में उच्च पदों पर स्थान बनाने के लिए भरसक प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां खेलकूद गतिविधियों में भी अपनी पहचान बना रही हैं। प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि रोहड़ू की बेटी आॅस्ट्रेलिया में क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को खेलकूद गतिविधियों में रुचि पैदा करने और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हर संभाव प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व डीपीओ कार्यालय के प्रांगण में एक बूटा बेटी के नाम से औषधीय पौधा भी रोपित किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाले विभागों पुलिस, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास व कल्याण विभाग व प्रशासन के साथ चर्चा भी की गई और महिला सशक्तिकरण को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आपसी काॅर्डिनेशन पर बल देने का कहा।
उन्होंने डीपीओ को महिला समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरुकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता करमो देवी को किया सम्मानित इस अवसर पर बोर्ड की उपाध्यक्षा रुपा शर्मा ने आरएच ऊना में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता करमो देवी को शाॅल, टोपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह जिला ऊना सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि करमो देवी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोविड संवाद में अपने विचार रखने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि करमो देवी ने जिला में चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन में जिस प्रकार से कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है, उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली बेटियां की सम्मानितइस अवसर पर मैट्रिक व जमा दो में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाली दस बेटियों को सम्मानित भी किया गया। इनमें सैंट डीआर पब्लिक स्कूल, गगरेट की सृष्टि चैधरी व अवंतिका, गुरुकुल पब्लिक स्कूल पक्का परोह की मानिक ढिल्लों, गुरुकुल मोंटेसरी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैहरियां की रुतवा शर्मा,
बीआरएन माॅडल स्कूल धधियाल की रीतिका शर्मा को जमा में अव्वल स्थान पर रहने जबकि शिशु माॅडल पब्लिक स्कूल ललड़ी की तान्या, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा की मिताली शर्मा व निशा, डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी की कनिष्का शर्मा व पीएस इंटरनेशनल स्कूल मैड़ी की शिवांगी रणौत को दसवीं में अव्वल रहने पर 5-5 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पांच महिलाओं की गोद भराई और पंाच बच्चों के अन्नपराशन की रस्म भी अदा की गई।
इस अवसर पर सक्षम गुड़िया बोर्ड की सदस्या डाॅ देव कला शर्मा, पूर्व हिमफैड चेयरमैन संतोष सैणी, एडीएसी डाॅ अमित कुमार शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ निखिल शर्मा, शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।