सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल व आईएएस सुमिता मिश्रा झज्जर स्वास्थ्य सेवाओं पर रखेंगे नजर

झज्जर / 01 मई / न्यू सुपर भारत
कोरोना महामारी में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को जिला झज्जर की स्वास्थ्य सेवाओं के समन्वय एवं निगरानी के लिए नियुक्त किया है। डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर उठाए जा रहे कदमों में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीमती मिश्रा कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुधार सहित आपदा की इस घड़ी में जिला में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं की उपलब्धता पर कार्य करेंगी।
डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना झज्जर जिला प्रशासन बेहतर ढंग से कर रहा है और सरकार की ओर से नियुक्त मंत्री व अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने में सजगतापूर्ण भागीदारी निभाएंगे। झज्जर जिला में कोरोना से बचाव के मद्देनजर हर पहलू पर विशेष फोकस किया गया है। एनसीआर क्षेत्र में झज्जर जिला पूरे सुरक्षात्मक रूप से कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में सजगता से कदम उठा रहा है। डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आमजन की नियमों की अनुपालना करते हुए सहभागिता ही शासन-प्रशासन के साथ कोरोना से दूरी बनाने में मददगार है।
स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के रूप में दी जा रही है वैक्सिनेशन:
डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया निरंतर जारी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों अनुसार जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक झज्जर जिला में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 138414 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जिनमें पहली डोज स्वाथ्यकर्मियों द्वारा अब तक कुल 5290 ली गई, दूसरी डोज स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अब तक कुल 3560 ली गई है।
वहीं पहली डोज फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा अब तक 4955 ने ली गई, दूसरी डोज फ्रंट लाइन वर्कर को अब तक 2510 ली है। 45 से 59 साल के व्यक्तियों द्वारा ली गई 45955 लोगों ने पहली डोज, 45 से 59 साल के व्यक्तियों द्वारा 4428 दूसरी डोज ली। 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों द्वारा ली गई पहली डोज 59345 लोगों ने, 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 12371 लोगों द्वारा ली गई दूसरी डोज। अब तक विभिन्न आयु वर्ग द्वारा 115545 लोगों ने पहली डोज व अब तक विभिन्न आयु वर्ग द्वारा कुल 22869 दूसरी डोज ली गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से उप सिविल सर्जन डा.रणबीर सिंह ने बताया कि झज्जर जिला में शनिवार को शाम तक 1769 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से आरटी-पीसीआर 1613 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 156 किए गए हैं।