Site icon NewSuperBharat

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत किया गया 846 वीवीपैट मशीनों का सुरक्षित भण्डारण

 नाहन / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा द्वारा आज नाहन में विभिन्न राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपास्थिति में वेयरहाउस भण्डारण कक्ष में 846 वीवीपैट मशीनों का सुरक्षित भण्डारण किया गया।     

राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 846 वीवीपैट मशीने पंचकूला से लाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि ओंकार जमवाल, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सलीम अहमद, सीपीआई के राजेन्द्र ठाकुर, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा तथा अन्य कर्मचारी उपास्थित रहे। 

Exit mobile version