Site icon NewSuperBharat

सद्भावना दिवस पर उपायुक्त डीसी राणा ने दिलाई शपथ

चंबा / 21 मई / न्यू सुपर भारत

आतंकवाद विरोधी दिवस  के अवसर पर उपायुक्त डीसी राणा ने उपायुक्त कार्यालय  परिसर में  अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना  शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।


 उन्होंने कहा कि 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को इस समाज विरोधी कार्यों से अवगत कराना है । इस दौरान सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, उपमंडल अधिकारी चंबा शिवम प्रताप सिंह, उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version