साच- पास हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल *** उपायुक्त डीसी राणा ने दी जानकारी

चंबा / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि साच पास मार्ग को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साच पास मार्ग पर जमी बर्फ को हटा दिया गया है और अब चंबा से किलाड़ बाया साच पास मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित है। पांगी जाने वाले लोग अब सीधा चंबा से किलाड़ बाया साच पास मार्ग की सुविधा लाभ ले सकते हैं।
