May 4, 2025

साब तुहन्दे अनुरागे दित्ती हिमाचले री बुड़क बनाई, तुहांजो बड़ी बधाई,

0

समीरपुर में धूमल परिवार को बधाईयों का सिलसिला पांचवे दिन भी लगातार ज़ारी

टौणीदेवी / 11 जुलाई / राजन चब्बा

“साब तुहन्दे अनुरागे दित्ती हिमाचले री बुड़क बनाई, तुहांजो बड़ी बधाई” । रविवार को समीरपुर स्थित आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को अनुराग ठाकुर के भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण व खेल व युवा मामलों के मंत्री के रूप में मिली नहीं जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए पुरानी बमसन से संबंध रखने वाले एक वृद्ध रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने जैसे ही यह बात कही तो  बड़ी  संख्या में उपस्थित धूमल समर्थकों ने अनुराग और धूमल जिंदाबाद के नारे लगाए।

बदले में प्रोफेसर धूमल ने भी बड़ी आत्मीयता से उनकी दी बधाइयां को स्वीकार करते हुए उन्हें मुंह मीठा करने के लिए कहा। हाले समीरपुर की छोटी सी झलक यह बताने के लिए काफी है कि लगातार पांचवें दिन भी समीरपुर में धूमल परिवार को बधाइयां देने वालों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। 


खुशी के रंगों की चमक कहीं कोरोना की धमक से फीकी ना पड़ जाए, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री जहां स्वयं जन भावनाओं का ख्याल रख आने वाले लोगों से मिल भी रहे हैं, तो साथ साथ ही कोविड गाइडलाइंस कि कहीं अनदेखी ना हो इस इस बात का भी पूरा ध्यान रख आने वाले सभी लोगों को आगाह भी कर रहे हैं। बड़े भाई की बड़ी उपलब्धि की खुशी के मौके पर पिता के साथ अरुण धूमल भी समीरपुर में मौजूद हैं व मिलने और बधाइयां देने आ रहे लोगों को बगैर मुंह मीठा किए नहीं जाने दे रहे हैं। 

रविवार को समीरपुर पहुंचने वाले में हमीरपुर के साथ-साथ बिलासपुर व सोलन जिला से भी काफी संख्या में लोग शामिल रहे। हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर अपने समर्थकों सहित पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे तो सुजानपुर के कई पंचायतों के प्रधान अपने प्रतिनिधियों व पंचायत वासियों को लेकर बधाई देने पहुंचे हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री के धुर समर्थक के रूप में जाने जाने वाली पुरानी बमसन से संबंध रखने वाले बहुत से प्रबुद्ध व्यक्ति भी बधाई देने पहुंचे थे।

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री जिला महामंत्री हरीश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय रिंटू शर्मा आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जगत सिंह ठाकुर हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मंजू ठाकुर सहित प्यारे लाल शर्मा बीना शर्मा कमलेश परमार होशियार सिंह अनिल सोनी अभिषेक मनु रजत भारतीय रवि कानूनगो विमला देवी विनोद कतना त्रिलोक डडवाल सुरेंद्र मिन्हास सुभाष शास्त्री सुनील ठाकुर इत्यादि कई लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *