ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर जिला ऊना के प्रवास पर

ऊना / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर आज प्रातः 10.30 बजे बंगाणा में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत हटली में आत्मा परियोजना ऊना द्वारा आयोजित डीएईएसआई बैच -2 को डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरित करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे आईपीएच विश्राम गृह थानाकलां में जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे बचात भवन ऊना में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम तथा जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 28 सितंबर को ग्रामीण विकास मंत्री प्रात 11 बजे डीआरडीए हाॅल ऊना में विश्व रेबीज दिवस पर सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे।
इसके उपरांत दोपहर 1 बजे बहुउद्देशीय परियोजना एवं पाॅवर मंत्री के कुटलैहड़ विधानसभा प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 29 सितंबर को सामुदायिक भवन सासन, सासन घटी लिंक रोड से बक्शी राम के घर तक बने पुल व तनोह पंचायत घर भवन का उद्धघाटन करेंगे। इसके उपरांत ग्राम पंचायत तनोह में दालचीनी की खेती परियोजना का शुभारंभ करेंगे।