Site icon NewSuperBharat

अम्बाला द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया

अम्बाला / 28 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला अम्बाला में लगभग 100 रन फॉर यूनिटी का आयोजन करवाया जा रहा है। आज  शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा व अम्बाला शहर के राम चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से अम्बाला शहर के लगभग 35 सरकारी व प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं में खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग, अम्बाला द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।

जिसमें लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को अम्बाला छावनी के शिक्षण संस्थाओं में रन फॉर युनिटी का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त, अम्बाला व अतिरिक्त उपायुक्त, अम्बाला के मार्गदर्शन में रन फॉर यूनिटी के आयोजन के लिए जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास द्वारा प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है तथा जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी की देख-रेख में इस कार्यक्रम का भली भांति आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version