May 1, 2025

श्री नयना देवी में दर्शनों के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपाॅर्ट आवश्यक-पंकज राय

0

बिलासपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उत्तरी भारत की विख्यात शक्ति स्थली माता श्री नैना देवी जी में 9 अगस्त से 17 अगस्त तक श्रावण अष्टमी नवरात्र मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्र में विभिन्न प्रदेशों से खासकर पंजाब राज्य से काफी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए माता श्री नयना देवी जी मंदिर में आते है।


उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया हैं कि प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को श्री नयना देवी जी में 9 से 17 अगस्त तक दर्शन करने के लिए के 72 घण्टे पहले की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपाॅर्ट या कोविड रोधी दोनों वैक्सिन का सर्टिफिकट लाना आवश्यक है। बिना सर्टिफिकट या रिपाॅर्ट के बिना हिमाचल की बाउन्ड्री में किसी भी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

नो मास्क नो दर्शन
उन्होंने दूसरों राज्यों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि कोविड रोधी वैक्सिन का सर्टिफिकट या आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपाॅर्ट लाना सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा दिए गए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का पालन करना होगा तथा ‘नो मास्क नो दर्शन’ के तहत यदि मास्क नहीं होगा तो किसी भी श्रद्धालु को माता श्री नयना देवी जी के दर्शन करना का मौका नहीं मिलेगा।

कोरोना से खबराए नहीं सतर्क रहें
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। कोरोना से खबराए नहीं सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि मास्क सही ढंग से पहने, उचित सामाजिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं या हैंड सैनीटाईजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं तथा अफवाहों पर ध्यान न दें खुद रहें सुरक्षित और दूसरों को भी रखें सुरक्षित।  

उन्होंने बताया कि धार्मिक परिसर में सामुदायिक रसोई और लंगर का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर में कोई भजन, कीर्तन, सत्संग, भागवत या अन्य धार्मिक सभा की अनुमति भी नहीं होगी। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान मंदिर परिसर में प्रसाद चढाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।  
उन्होंने बताया कि दुकानदार दुकान के बाहर कुछ भी प्रदर्शित नहीं करेंगे। उल्लंघन करने वालों की दुकानें तीन दिन तक बंद रखी जाएंगी।

दुकानदार नो मास्क नो सर्विस का सख्ती से पालन करें और दुकानों के बाहर व अंदर नो मास्क नो सर्विस का पोस्टर लगाएं। श्री नैना देवी जी के नगर परिषद क्षेत्र और घवाण्डल क्षेत्र तक कोई भी अस्थाई दुकान स्थापित नहीं की जाएगी।  


उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी दिन में तीन बार समय-समय पर क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करेंगे। समस्त कर्मचारी व्यक्तिगत स्वच्छता और सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे।
उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी मंदिर में लाउड स्पीकर और ढोल नगाडे तथा बैंड बाजे आदि के प्रयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि इस सन्दर्भ में कोई संदेश प्रसारित करना हो तो वे कंट्रोल रुम से ही प्रसारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *