May 4, 2025

धर्मपुर आईपीएच विभाग 125 ठेकेदारों के हवाले-भूपेंद्र सिंह ***डेढ़ हज़ार पृष्ठों की आरटीआई से हुआ खुलासा

0

धर्मपुर आईपीएच विभाग 125 ठेकेदारों के हवाले-भूपेंद्र सिंह

—डेढ़ हज़ार पृष्ठों की आरटीआई से हुआ खुलासा

 मंडी,3 सितम्बर (पुंछी) :

धर्मपुर आई. पी. एच .विभाग मेंज़्यादातर काम राजनेतिक आधार पर औऱ नियमों को ताक पर रख़कर किये जारहे हैं। 500 से अधिक विभागीय कामों को 125 ठेकेदारों को दिया गयाहै,जिसके तहत अपने चेहतों को ठेकेदार बना कर नियमों के विपरीत एक ही कामके छोटे छोटे टेंडर करके अपने चेहतों को एक्सईन के माध्यम से ठेके दियेगए हैं और सरकारी धन की बन्दरवांट की जा रही है। इस बात का खुलासा1500 पृष्ठों की आर.टी.आई से मांगी गई सुचना से हुआ है।

जानकारी देते हुए सजाओपीपलु जि़ला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि धर्मपुर मण्डल में कर्मचारियों के गत वर्ष कुल 497 पद थे जिनमें से 234 पद खत्म कर दिये औऱ 37पद खाली हैं लेकिन सरकार व मन्त्री ने उन्हें रैगुलर आधार पर भरने के बजाएतीन-  चार हज़ार रुपये के मासिक वेतनपर आउटसोर्सिग आधार पर भरने का काम किया है जिसमें भी सरकारीनियमों  को ताक पर रखकर भर्ती कि गयीहै। सबसे ज्यादा हैरान करने वाले तथ्य ये सामने आए हैं कि भूपेंद्र सिंह ने कहाकि हिमाचल प्रदेश के किसी एक मण्डल में 125 ठेकेदारों को ठेके देने कारिकार्ड धर्मपुर में एक साल में कायम हुआ है हुआ है जिन्हें एक डेढ़ लाख रुपएके ठेके दिये गए हैं। उन्होने बताया कि आरटीआई से पता चला है कि भाजपापार्टी व युवा मोर्चा के  मुख्यपदाधिकारियों को दर्जनों ठेके दिये गए हैं जिन्हें आने वाले दिनों में सार्वजनिक किया जाएगा। भराड़ी मण्डल कार्यालयमें लाखों रुपए की स्टेशनरी व अन्य सामग्री सप्लाई का ठेका भी एक युवा मोर्चाके पदाधिकारी को दिया गया है।भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ वबद्दी की 2 फ़र्मों को बड़े ठेके दिए गए हैं जो वहां पर पार्टी के कार्यकर्मोंको आयोजित करवाने में मदद करती हैं।चंडीगढ़ की एक कंपनी को 27 करोड़का ठेका दिया गया है और इसी प्रकार बद्दी की एक फर्म को 30  लाख का ठेका दिया गया है।भूपेंद्र सिंह नेबताया कि उनोहनें गत वर्ष धर्मपुर में दिए गए सभी प्रकार के ठेकों कीआरटीआई के तहत जानकारी प्राप्त की है जिससे कई लोगों के चेहरे कानक़ाब हटा है।उनोहनें बताया कि जो डेढ़ हज़ार पृष्ठों की उनिहनें आरटीआईविभाग से ली है उसके तकनीकी पहलुओं को जांचा जा रहा है और उसके बाद तथ्योंके आधार पर उसकी पोल खोलने का काम किया जाएगा और विभाग में बड़े पैमानेपर हो रहे भ्र्ष्टाचार  को उज़ागरकिया जाएगा।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने गत वर्ष धर्मपुर के चार उपमंडलोंके माध्य्म से 16 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किया है जिसमें धर्मपुर में 4.93 संधोलमें 6.74 मंडप में0.72 तथा टिहरा में 3.92करोड़ रुपये की अदायगी की गईहै।इसके अलावा विभाग ने चोर दरवाज़े से भाजपा से जुड़े साढ़े चार सौकार्यकर्ताओं को बिना किसी इंटरवियू व योग्यता के भर्ती किया है। इसके अलावाइस मंडल में पाईपों के वितरण व प्रयोग पर पहले ही आरटीआई से गड़बड़ी काखुलासा हो चुका है और कांढापतन से अवाहदेवी-टिहरा पेयजलापूर्ति स्कीम में भीपाईपों को दो बार डाला गया है और अभी इस स्कीम का भी आर टी आई सेनिरीक्षण किया जाएगा। इन सब सूचनाओं से पता चल रहा है कि धर्मपुर आई. पी.एच .विभाग में ज़्यादातर काम राजनेतिक आधार पर औऱ नियमों को ताक पररख़कर किये जा रहे हैं,जिसके खि़लाफ़ जनांदोलन छेडऩे के लिए जल्दी ही एकमंच का गठन किया जाएगा और इन गड़बडिय़ों को न्यायालय में भी पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *