Site icon NewSuperBharat

बहडाला और जलग्रां स्कूल में खेल स्टेडियमों के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये की राशि जारी – सत्ती

ऊना / 6 मार्च / न्यू सुपर भारत

विकास खंड ऊना के बहडाला और जलग्रां टब्बा में निर्मित किए जाने वाले खेल स्टेडियमों के लिए सरकार द्वारा 80 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इस बारे जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा गत 19 नवंबर को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बहडाला में 1.42 करोड़ और राजकीय माध्यमिक पाठशाला, जलग्रां टब्बा में 1.37 करोड़ से निर्मित होने वाले खेल स्टेडियमों का शिलान्यास किया गया था। 

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि बहडाला स्कूल के लिए 50 लाख रुपये जबकि जलग्रां स्कूल के लिए 30 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा राशि जारी करने को लेकर अनिवार्य स्वीकृति आदेश जारी करके बजट का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों व महाविद्यालयों मे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आधारभूत संरंचनाओं को सुदृ़ढ़ करने के साथ-साथ आवश्कतानुसार नए पाठ्यक्रमों को आरंभ करने में भी निरंतर प्रयासरत है।

बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य ये स्कूलों में खेल सामग्री का वितरण और सुविधाओं से सुसज्जित खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों में करियर बनाने का भी एक बेहतर विकल्प है। विद्यार्थी खेलों में अपनी क्षमता व प्रतिभा को बढ़ाकर इस क्षेत्र में भी एक कामयाब करियर का निर्माण कर सकते हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।

Exit mobile version