Site icon NewSuperBharat

18-19 फरवरी थुनाग तथा पधर में सजेगा रोजगार मेला

मंडी, 12 फरवरी ,न्यू सुपर भारत


क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी एस.आर कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग तथा 19 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय पधर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा। इस दौरान सिक्योरिटी एण्ड इंटैलीजैंस सर्विसीज इंडिया लि0, रिजनल सैंटर सरहिन्द जिला फतेहगढ़ साहिब द्वारा सिक्योरिटी गार्डज के 100 पदों को भरने के लिए बेरोजगार युवाओं (केवल पुरुष) के साक्षात्कार लिए जाएंगे ।


उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्डज के पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं पास, आयु सीमा 21-37 वर्ष, उंचाई 168 सें.मी., वजन कम से कम 56 किलो व आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चाहिए । उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए ।
    उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा आवेदकों का चयन होने के उपरांत एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उसके बाद चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं । साक्षात्कार में आने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा ।

Exit mobile version