Site icon NewSuperBharat

आपदा के वक्त बड़ी-बड़ी बातें,खोदा पहाड़ निकला चूहा वाली कहावत हुई साबित….

शिमला / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को अब तक कोई सहायता राशि नहीं मिल पाई है कोई आर्थिक मदद केंद्र सरकार ने नहीं दी है। रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आपदा के वक्त बड़ी-बड़ी बातें की गई। उस वक्त जेपी नड्डा ने भी कहा कि जो हिमाचल मांगेगा, केंद्र पूरी मदद करेगा, लेकिन बाद में खोदा पहाड़ निकला चूहा वाली कहावत साबित हुई।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया और कहा की जो आर्थिक सहायता प्रदेश को मिली है वह एसडीआरएफ के तहत हिमाचल को मिलना तय थी। इसके अलावा 200 करोड रुपए एडवांस पेमेंट हिमाचल को जो मिला है वह दिसंबर में मिली थी लेकिन वह एडवांस में दे दी गई। हिमाचल प्रदेश में जो नुकसान हुआ है उसके लिए केंद्र सरकार ने कोई आर्थिक मदद नहीं दी।

Exit mobile version