हमीरपुर / 25 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
जिला दंडाधिकारी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोहलीं से समराला चौक तक सडक़ को आवश्यक सुधारीकरण कार्य के चलते 10 मार्च, 2020 तक यातायात के लिए बंद करने के आदेश पारित किए हैं। आदेश के अनुसार इस दौरान यातायात को कोहलीं से टिक्कर तथा टिक्कर से ताल सडक़ पर परिवर्तित किया गया है।