Site icon NewSuperBharat

रिवालसर नगर में दिहाड़े चोरों ने तोड़े घरो के ताले, लगाई लाखों की चपत***लाखो रुपये के जेबरात हुए ।चोरी


रिवालसर 13 सितंबर: लक्ष्मी दत्त शर्मा
रिवालसर नगर पंचायत के बार्ड- 5 में चोर गिरोह द्वारा दिन दिहाड़े घर मे सेंध लगाकर केसरा देवी व उसके घर मे रह रहे घनश्याम पुत्र जगदीश के लाखों रुपये के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार पीड़ित घनश्याम व केसरा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि चोरी की वारदात के समय घर मे कोई नही होने के कारण चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखी अलमारी से सोने का एक मंगलसूत्र, दो बालियां ,महंगा मोबाइल फोन ,किटी सेट,चूड़ियां व गले का हार, तीन अंगूठियां सहित अन्य आभूषण चुरा कर रफू चक्कर हो गये उन्होंने बताया की चोरी की वारदात में उन्हें लाखों रु की चपत लगी है।रिवालसर पुलिस चौकी प्रभारी मुंसी राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version