धर्मशाला / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत
लोक निर्माण विभाग, सब डिवीजन नम्बर-एक, धर्मशाला के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि रिड़कुमार-डल लेक रोड़ पर इंटरलरॅकिंग टाइल्स फ्लोरिंग के प्रस्तावित कार्य के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 16 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।