मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत योग्य पात्रों को आय को दोगुनी करने की दिशा में किए गये कार्यों की समीक्षा

अम्बाला / 4 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चण्डीगढ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों के साथ मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत योग्य पात्रों को विभिन्न विभागों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई योजनाओं के दृष्टिगत उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में किए गये कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 2 मार्च से 17 मार्च तक दूसरे चरण में अंतोदय ग्रामोदय मेलों का आयोजन किया जायेगा और जो योग्य पात्र पहले मेलों में किसी कारणवश योजनाओं का लाभ लेने से यदि वंचित रह गये थे वे इन मेलों में आकर लाभ उठा सकते हैं। मेलों को लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिस व्यक्ति की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है उसकी आय को बढ़ाने का काम करना है।
वी.सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग 270 जगहों पर अंतोदय ग्रामोदय मेले लगाकर, लगभग 90 हजार लोगों को बुलाने का काम किया और उनका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें 54 विभागों की स्कीमों के तहत उनकी आय को बढ़ाने के लिये कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि अब दूसरे चरण में 2 मार्च से 17 मार्च तक मेलों का आयोजन करके योग्य पात्रों को इन मेलों के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी आमदनी को बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन मेलों में लोगों ने उत्साहपूर्वक आगे आते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का काम भी किया है।
बॉक्स:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के दौरान यह भी कहा कि वीसी को करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि अंतोदय ग्रामोदय मेलों के दौरान यदि कोई व्यक्ति मेलों का लाभ उठाने से वंचित रह गया या उसका आवेदन किसी कारणवश रद्द हो गया है उसकी दोबारा से जांच करनी है और प्रयास करना है कि उस व्यक्ति का मार्गदर्शन करके उसकी रूचि अनुरूप जिस योजना के माध्यम से वह लाभ उठाना चाहता है उसे उस योजना का लाभ दिलवाना है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है ऐसे सभी परिवारों की आय को बढ़ाने की दिशा में हमें कार्य करना है और उन्हें भी समाज की मुख्य धारा में जोडऩा है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में प्रथम चरण में आयोजित अंतोदय ग्रामोदय मेलों के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया है। उन्होंने बताया कि मेलों के माध्यम से 4644 योग्य परिवारों का सर्वे किया गया है और इनमें से 1050 लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया गया है और सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए बैंको को स्वीकृति पत्र भी दिए गये हैं।
उन्होने कहा कि आगे भी दूसरे चरण में लोगों को अंतोदय ग्रामोदय मेलों के बारे प्रेरित किया जायेगा और योग्य पात्रों को उनकी रूचि अनुरूप योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनकी आय को बढ़ाने का काम किया जायेगा।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डी के गुप्ता, डीआईओ विनय गुलाटी के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।