Site icon NewSuperBharat

फोरलेन सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

मंडी / 12 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रधान सचिव, लोक निर्माण विभाग सुभाशीष पांडा ने आज प्रदेश मंे चल रही फोरलेन सड़क परियोजनाओं की शिमला से विडियो कांफरैंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की । इस दौरान उन्होंने जिला मंडी के कीरतपुर-नेरचौक-मनाली तथा पठानकोट-जोगिन्द्रनगर-मंडी सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की भी जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा की ।


इस अवसर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, एसडीएम सदर मंडी रीतिका जिंदल, एसडीएम सुन्दरनगर धर्मेश रामोत्रा सहित फोरलेन निर्माण कार्य में कार्यरत विभिन्न अधिकारी बैठक में मौजूद रहे ।

बैठक में फोरलेन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया और सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और परियोजना से जुड़ी अड़चनों को जल्द निपटाने को कहा तथा निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए ।

Exit mobile version