Site icon NewSuperBharat

वन रक्षकों की अनुबंध आधार पर भर्ती का परिणाम घोषित

बिलासपुर / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य अरण्यपाल वन वृत बिलासपुर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वन वृत बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में वन रक्षकों की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए 7 नवम्बर को आयोजित हुई लिखित परीक्षा आयोजित की गई। उसे पश्चात परीक्षार्थियों द्वारा लिखत परीक्षा में प्राप्त अंकों व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रमाणपत्रों के आधार पर 14 से 16 दिसम्बर तक मूल्यांकन करने के उपरांत वनरक्षक के पद के लिए 26 उम्मीदवार जिसमें

1102353, 1111068, 1103445, 1103377, 1103444, 1102758, 1110757, 1108249, 1105955, 1102484, 1101151, 1104473, 1100293, 1102960, 1105057, 1102343, 1108382, 1107239, 1102530, 1103980, 1100019, 1100805, 1112575, 1112577, 1112568 तथा 1112583 चयनित किए गए।

Exit mobile version