May 2, 2025

बादली उपमंडल में गरिमामयी ढंग से मनाया गणतंत्र दिवस

0

बादली / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत

एसडीएम विशाल कुमार  ने उपमंडल स्तर पर राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्टï्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और परेड मार्च पास्ट की सलामी ली। एसडीएम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है।

देश को आजादी दिलाने के लिए राष्टï्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। यह राष्टï्रीय पर्व  देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को भी सलाम करने का पर्व है जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। आज पूरा देश उनका ऋ णी है।

एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। युद्ध अथवा आतंकवादियों से मुठभेड़ड़ या किसी अन्य घटना के दौरान घायल हुए सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि नि:षक्ता के आधार पर बढ़ाकर 35 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की गई है। सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए आठ जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने का निर्णय लिया है। इन पर करीब 100 करोड़ड़ रुपये की लागत आएगी।

एसडीएम ने कहा कि पिछले लगभग पौने 8 साल के कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए, जिससे न केवल भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला, बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में हमारी पहचान बनी। केन्द्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाने,नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाने समेत अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

हरियाणा की मौजूदा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकासÓ के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के पथ पर चलते हुए कई अनूठी पहल की हैं। इनमें युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला, राशन, पेंशन, वजीफों, सब्सिडी में चल रहे फर्जीवाड़े को बंद करना आदि शामिल है। आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में होती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां पढ़ी-लिखी पंचायतें हैं। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य भी है, जिसने शासन में पंचायती राज संस्थाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए अंतर-जिला परिषद का गठन किया है।

विशाल कु मार ने सरकार की लोक हितैषी योजनाओं  ‘ग्राम दर्शन पोर्टलÓ ‘मेरा परिवार-मेरी पहचानÓ  ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’  ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनाÓ ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाÓ  ‘प्रधानमंत्री आवास योजनाÓ युद्ध स्तर पर टीकाकरण  ‘मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजनाÓ ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनाÓ  ‘मेरी फसल-मेरा ब्योराÓ पोर्टल से पात्र नागरिकों जीवन स्तर सुधरा है। गन्ने का भाव बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल किया है, ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाÓ ‘भावांतर भरपाई योजना’  ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजनाÓ ‘हर खेत-स्वस्थ खेतÓ ‘मेरा पानी-मेरी विरासत योजनाÓ ‘पशुधन क्रेडिट कार्ड योजनाÓ से किसानों की आय बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि  ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ  महिला हैल्पलाइन-1091 , दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा शक्ति रेपिड एक्शन  फोर्स और दुर्गा शक्ति वाहिनी की स्थापना , महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटने के लिए प्रदेश में 31 नए महिला पुलिस थाने,  ”छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना”जैसे कार्यक्रम शुरू करने से बेटियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है।

एसडीएम ने कहा कि  प्रदेश में संस्कार और रोजगार से युक्त शिक्षा देने के लिए नई राष्टï्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है। 113 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हंैं। प्रदेश में आउटसोर्सिंग से जुड़ी सरकारी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है। प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए अलग से एम.एस.एम.ई. विभाग का गठन किया गया है।

हरियाणा पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार के रूप में देश में सर्वाधिक नकद राशि देता है।  प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर लघु व मध्यम उद्योगों के ‘कलस्टरÓ स्थापित किए जा रहे हैं।  हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड सहित व्यापारियों के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजनाÓ और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजनाÓ शुरू की हैं।

एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने  प्रदेश में नई व्यवस्था बनाकर लोगों में नई उम्मीद जगाने का काम किया है।  प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र-स्वाभिमान के मौके पर हम देश व प्रदेश के नव-निर्माण में अपने पूरे सामर्थ्य से जुट जाने का संकल्प लें ताकि हमारा भारत एक बार फिर वही भारत बन सके। समारोह में परेड और सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित हुए । मुख्यअतिथि ने उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *