शीघ्र आरंभ होगा नालागढ़ बद्दी सड़क पर पड़े गड्ढों का मरम्मत कार्य

नालागढ़ / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत
सर्दियों के मौसम में हुई भारी बारिश के कारण बद्दी से नालागढ़ तक की सड़क को हुए नुकसान तथा जगह-जगह पड़े गड्ढों का मुरम्मत कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। इस मुरम्मत कार्य में कुल 31 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। बद्दी से नालागढ़ तक 19 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि पिंजौर से बद्दी तक 12 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
सड़क में पड़े गड्ढों की मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है जिसे 1 सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों सहित नालागढ़-बद्दी सड़क का निरीक्षण करने के उपरांत एक बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ पूरे सड़क मार्ग का निरीक्षण किया है तथा ऐसे स्थानों पर जहां अधिक गड्ढे पड़े हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
इस विषय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एसके शर्मा ने बताया कि नालागढ़ बद्दी पिंजौर सड़क मार्ग में पड़े गड्ढों से संबंधित मुरम्मत कार्य की टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है जिसे 1 सप्ताह में पूरा किया जा रहा है उन्होंने ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरे होने के पश्चात सही मौसम होने पर तुरंत मुरम्मत कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।