Health Insurance Card के नवीनीकरण का कार्य आरंभ

मंडी / 5 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थ केयर योजना ‘हिम केयर’ के तहत बनने वाले स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को पहली अप्रेैल, 2022 से तीन साल के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्ड का नवीनीकरण या पंजीकरण के लिए अपनी श्रेणी के अनुसार 365 रुपये या एक हजार रुपये का प्रीमियम केवल एक बार ही देना होगा । इस संदर्भ में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने आज अधिसूचना जारी कर दी है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों का आहवान किया कि वे अपने समीप के लोक मित्र केंद्र या कॉमन सैंटर में जाकर आज ही अपने कार्ड का नवीनीकरण करवाएं । कार्ड बनाने के लिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की वैबसाईट पर व्यक्ति स्वयं भी आनलाईन आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक विकास कुमार से उनके मोबाईल नम्बर 98162-55492 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।