May 14, 2025

कुल्लू जिला में नए आदेशों तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

0

डाॅ. ऋचा वर्मा

File Photo —Kullu_Hanogi_Mata

  कुल्लू / 08 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

  कुल्लू जिला में अनलाॅक 1.0 के दौरान धार्मिक स्थल और रेस्तरां प्रदेश सरकार के नए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ही खोले जाएंगे।


  जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थलों और रेस्तरांओं को कुछ आवश्यक प्रबंधों तथा सावधानियों के साथ खोलने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार ही धार्मिक स्थलों और रेस्तरांओं को खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसलिए अभी फिलहाल इन्हें आगामी आदेशों तक बंद ही रखा जाएगा।

  डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखना, मास्क का प्रयोग, नियमित रूप से हाथ धोना और सेनिटाइजेशन जैसी सावधानियों से ही कोरोना से बचा जा सकता है। जिलाधीश ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कहीं भी भीड़ इकट्ठी न करें और कोई भी कार्य करते समय आपस में कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें। घर से बाहर निकलते समय मास्क या अन्य फेस कवर का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *