बी कॉम छात्रों के लिये राहत की खबर ।

बी कॉम छात्रों के लिये राहत की खबर ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
पिछले करीब सबा साल से परिणाम का इंतजार कर रहे बी कॉम के छात्रों का अब इन्तजार खत्म होने बाला है ।देहरी कालेज में तैनात प्रिंसिपल ने इस बारे में जानकारी देते बताया है कि आगामी कुछ ही दिनों में बी कॉम के छात्रों का परिणाम बिबि घोषित करने जा रहा है ।बता दें पिछले करीब सबा साल से बी कॉम के छात्रों का अंग्रेजी बिषय का परिणाम बिबि दबारा नही निकाला गया था ।जिसके चलते छात्र ब छात्राएं पिछले कई दिनों से एनएसयूआई के बैनर तले कक्षाओं का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे ।अब जब प्रिंसिपल ने जल्द परिणाम घोषित हो जाने का आशबासन दिया है ।जिस पर छात्र -छात्राओं ने भी सकून की सांस की है ।इसी मुद्दे पर गत दिबस प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिब चेतन चंबियाल भी कालेज प्रशासन से मिलने देहरी कालेज पहुंचे थे जहां उन्हें भी प्रिंसिपल दबारा यही आशबासन दिया गया था कि बिबि जल्द बी कॉम छात्रों के लटके हुए परिणाम को घोषित करने जा रहा है ।वहीं कालेज प्रिंसिपल आशिथ कुमार मिश्रा ने फोन पर बताया कि जल्द ही बिश्बविधालय बी कॉम के छात्रों का परिणाम घोषित करने जा रहा है ।