बचत भवन की कायाकल्प, सीनियर सिटीजन काउंसिल ने दिए 12 बैंच

हमीरपुर / 10 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
बचत भवन हमीरपुर की कायाकल्प करके इसे पारंपरिक पहाड़ी वास्तुकला में आकर्षक लुक प्रदान किया गया है। भवन की ऊपरी मंजिल पर पहाड़ी निर्माण शैली में बरामदा बनाया गया है तथा यहां आम लोगों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि भवन की ऊपरी मंजिल पर पहाड़ी शैली में बनाए गए बरामदे में आम लोग विशेषकर वरिष्ठ नागरिक आराम कर सकेंगे। यहां वे सुकून भरे पल बिता सकेंगे तथा बाजार की गतिविधियां भी देख सकेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि बचत भवन का जीर्णोद्धार पारंपरिक पहाड़ी वास्तुकला में किया गया है। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन काउंसिल ने बचत भवन के बरामदे के लिए 12 बैंच उपलब्ध करवाए हैं। इन्हें बचत भवन में स्थापित कर दिया गया है। उपायुक्त ने बैंच उपलब्ध करवाने के लिए सीनियर सिटीजन काउंसिल का धन्यवाद किया है।