कलाकार करवाएं शीघ्र अपना पंजीकरण : जिला भाषा अधिकारी हमीरपुर

,. हमीरपुर/ 13 सितंबर / एनएसबी न्यूज भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, हमीरपुर के सौजन्य से जिला के लोक कलाकारों के पंजीकरण के लिए एक अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला के समस्त कलाकारों को पंजीकृत किया जाएगा। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी, हमीरपुर श्री निकू राम ने दी ।
उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही संस्कृति एवं कला को संजोकर रखना एवं उसे पुनर्जीवित करना है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कलाकारों को विभाग मंच एवं अन्य विभागीय सुविधाएँ प्रदान करता रहता है। उन्होंने जिला के सभी कलाकारों से अनुरोध किया वे यथाशीघ्र अपना नाम जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, संस्कृति सदन हमीरपुर स्थित सलासी में पंजीकृत करवाएं। अधिक जानकारी के लिए कलाकार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01972-226065 पर संपर्क कर सकते हैं।