Site icon NewSuperBharat

रेडक्रास सोसाइटी ने थीम वी ह्युमन काइंड को मद्देनजर रखते कई तरह के कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर / 8 मई / न्यू सुपर भारत

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला की रेडक्रास सोसाइटी ने थीम वी ह्युमन काइंड को मद्देनजर रखते कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए । इनकी अगुवाई जिलाधीश एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर पंकज राय ने की, इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया।

इस दौरान प्रवासी मजदूरों को हाइजीन किटें वितरित की गईं। उपायुक्त ने “अपना घर”  वृद्धाश्रम दयोली का दौरा कर बुजुर्गों और प्रबंधन समिति से बातचीत की। इस बीच बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के अलावा उन्हें फल भी वितरित किए गए।

 उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने इस दौरान अपराजिता बाल आश्रम भगेड़ में बच्चों की सेहत की जांच करवाने के साथ ही उन्हें फल भी वितरित किए गए। इसके अलावा दिव्यांग आशा किरण आश्रम कोठी में बच्चों को फल वितरित करने के बाद सेहत भी जांची गई।

इसमें सव डिवीजन स्तर के स्वैछिक रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया और जिला के अक्षम लोगों का इस दौरान सर्वेक्षण शुरू किया गया। जिले के सभी वृद्धाआश्रम, अक्षम व बाल आश्रमों का दौरा किया गया। इस दौरान एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर अनुपमा राय अध्यक्षा अस्पताल कल्याण शाखा, सचिव रेडक्रॉस अमित कुमार, पवन चंदेल अधिवक्ता, अनीश ठाकुर, प्रकाश चंद, जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल, सत्तेन शर्मा, नायली, प्रेरणा, निखिल, वर्षा, नैन्सी, मुकेश, सुनैना आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version