May 1, 2025

रैड क्रॉस ऐसी संस्था है जो  संकट आने पर हमेशा आगे बढ़ कर करती है कार्य : सोहन लाल ठाकुर

0

मंडी / 18 नवंबर / राजन पुंछी //

वर्ष 2017 के बाद आज 7 साल बाद सुंदरनगर में उपमंडल स्तरीय रैड क्रॉस मेला आयोजित हो रहा है। यह मेला नशा मुक्त सुंदरनगर स्वास्थ्य सुंदरनगर थीम पर आधारित है। इस मेले के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करवाएं कि किस तरह से नशा मानवता के ऊपर एक संकट की तरह मंडरा रहा है जिसकी चपेट में हमारी नौजवान पीढ़ी दिन प्रतिदिन फंसती जा रही है।

यह बात पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर ने सोमवार को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेला 2024 का शुभारंभ करने के अवसर पर कही। सोहन लाल ने कहा कि रैड क्रॉस एक ऐसी संस्था है जो मानवता के ऊपर संकट आने पर हमेशा आगे बढ़ कर कार्य करती है। उन्होंने रैड क्रॉस मेले के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी इच्छा से ज्यादा से ज्यादा रैड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बनें। रैड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य ही मानव सेवा व आपदा में काम करने के लिए है। इसलिए उसमें अपना योगदान दें।

इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।  नारा लेखन प्रतियोगिता में मानसी रही विजय मेले के दौरान नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मंगलम पब्लिक स्कूल महादेव की मानसी ने प्रथम, सेंट मैरीज़ स्कूल की अर्शिया शर्मा ने द्वितीय और एंजेल पब्लिक स्कूल की जाह्नवी ने तृतीय स्थान हासिल किया।*खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन

मेले के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, लॉन्ग जंप, हाई जंप और मैरेथन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। मेले के पहले दिन खो-खो प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया उसमें बिग ब्रदरज़ 11 क्लब मलोह की टीम विजय रही जबकि दूसरे स्थान पर यूनिवर्सल स्कूल कनैड की टीम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *