धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को हटाकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को किया साकार : अनुराग ठाकुर
केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएमजीएसवाई. के तहत 1171.43 लाख रूपए की लागत से कुठेडा से मोरसिंघी सडक के विस्तारीकरण किया भूमि पूजन
सुमन डोगरा बिलासपुर
नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को
हटाकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को किया साकार
बिलासपुर 23 सितम्बर – केन्द्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 व 35ए को
समाप्त करना एक ऐतिहासिक निर्णय है। इससे एक राष्ट्र, एक ध्वज और एक संविधान का सपना साकार हुआ है। यह बात केन्द्रीय राज्य वित मंत्री एवं कार्पोरेट मामले अनुराग सिंह ठाकुर ने कुठेडा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत 1171.43 लाख रूपए की लागत से कुठेडा से मोरसिंघी 11 किलोमीटर लम्बी सडक के विस्तारीकरण का भूमि पूजन करने के उपरांत उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होने करयालग में मानसून के दौरान हुए भू-स्खलन क्षेत्र का दौरा किया तथा प्रभावितों से भी मिले तथा उन्हे आश्वासन दिया कि उन्हे हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होने कहा कि इस सडक के बनने से मसौर, मोरसिंघी, कसोल, भदरोग तथा पट्टा के लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने अधिकारियों का आहवान किया कि वे 24 माह के भीतर सडक का निर्माण कार्य पूरा करें ताकि इसे जनता को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। उन्होने कहा कि लोगों को क्षेत्र विकास के लिए ग्रामीण सडकों को मुख्य मार्गों से जोडने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि भानुपल्ली रेलवे लाईन का 20 किमी. का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए निवेशकों को टैक्स में छूट प्रदान की गई ताकि अन्य देश भी निवेश करने के लिए भारत में आए। जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगें। उन्होने कहा कि पर्यटन को बढावा देने के लिए 1 हजार रूपए तक के कमरे पर किसी भी प्रकार का जीएसटी नहीं देना पडेगा। उन्होने कहा कि बैंकों की क्षमता को बढाने के लिए बैकांे को मर्ज किया गया है पहाडी क्षेत्रों में लोगों कोबैंक सुविधा सुनिश्चित बनाने के लिए 5 किमी. के दायरे में बैंक शाखा खोलने के प्रयास किए जा रहे है ताकि लोगों को घरद्वार पर ही अपना पैसा
जमा करवाने व निकालने की सुविधा मिल सके। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को निष्प्रभावी करना केन्द्र सरकार का एक साहसिक निर्णय है। उन्होने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए जम्मू कश्मीर के विकास में बाधा थे
और इसके निरस्तीकरण से एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित होगा और लोगों को सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग के लिए अन्य राज्यों की तर्ज पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगीं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमत्रीं अमित शाह के गतिशील नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि का एक नया युग शुरू हुआ है जिससे भारत जम्मु-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक हो गया है। उन्होने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर के लोग केन्द्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगें। उन्होने कहा कि धारा 370 के हटाने के निर्णय से दोहरी नागरिकता को खत्म किया गया है व दो संविधान, दो निशान व दो प्रधान का प्रचलन भी खत्म हुआ है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 व अनुच्छेद 35 ए को हटाकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है क्योंकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व अनुच्छेद 35 ए को हटाने के प्रयास में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। उन्होने कहा कि यह मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होने कहा कि देश में मुस्लिम बहनों, माताओं की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी ने दृढ संकल्प के साथ तीन तलाक के मुद्दे को लोकसभा तथा राज्य सभा में पारित करके खत्म किया। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार व प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास की नीति से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
इस अवसर पर उन्होने लोगों की समस्याएं भी सुनी। इसके उपरांत उन्होने कोठीपुरा में भी जनसभा को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 85 करोड रूपए सडकों के विस्तारीकरण रखरखाव पर व्यय किए जा रहे है।उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओ ंके साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता के साथ किए जा रहे है ताकि आम लोगों को
सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होने धारा 370 व 35ए को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक जेआर कटवाल, राजेन्द्र गर्ग, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश गौतम, एपीएमसी के अध्यक्ष हसं राज ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य भारत भूषण, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, उपायुक्त राजेश्वर गोयल, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एसई. लोनिवि. अजय गुप्ता, एक्सियन वीएन पराशर, एसडीएम शशी पाल शर्मा के अतिरिक्त अन्य
गणमान्य लोग उपस्थित रहे।