आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित प्ले स्कूलों में Readiness मेलों का आयोजन, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

फतेहाबाद / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वीरवार को फतेहाबाद ब्लॉक के गांव काजलहेड़ी, भिरड़ाना व धांगड़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित प्ले स्कूलों में रेडीनेस मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों का जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला व सीएमजीजीए रितेश कॉल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र प्ले स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बताया कि प्ले स्कूलों में बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उनकी रूचि, आवश्यकताओं व क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी गतिविधियां करवाई जाएगी। प्ले स्कूलों में आयोजित किए गए रेडीनेस मेलों के दौरान सुपरवाइजर अंजू, नीतू जैन आदि ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस मौके पर अमरपति, प्रवीण, सुनीता आदि मौजूद रहे।