May 3, 2025

छात्रवृत्ति के त्रुटिपूर्ण आवेदनों का पुन: सत्यापन 17 तक

0

हमीरपुर / 02 फरवरी / न्यू सुपर भारत

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपलोड किए गए सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदनों में अगर कोई त्रुटि हो तो उनके पुन: सत्यापन के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया गया है।

इस संबंध में जिला हमीरपुर के सभी राजकीय उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं मुख्यध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा ने कहा कि वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति आवेदनों में अगर कोई त्रुटि रह गई है तो इन्हें पूर्ण करके पुन: सत्यापित करना होगा।

उपनिदेशक ने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की समस्या आने पर ईमेल-एनएसपीएचपीएसएमएल एट रेट जीमेल डॉट कॉम  [email protected] पर या दूरभाष नंबर 01972-221499 पर संपर्क किया जा सकता है।
  उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के मामलों में किसी भी तरह की कोताही के लिए नोडल अधिकारी या स्कूल प्रमुख जिम्मेवार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *