कुल्लू में लगभग 7000 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरितः एसडीएम

ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਤਹਿਤ ਨੀਲੇ ਕਾਰਡ ਧਾਰਕਾਂ ਨੂੰ 2 ਰੁਪਏ ਪ੍ਰਤੀ ਕਿੱਲੋ ਦੇ ਹਿਸਾਬ ਨਾਲ ਕਣਕ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ
कुल्लू / 12 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़
जिला में प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन द्वारा राशन वितरित करने का सिलसिला लगातार जारी है। कोई एक भी जरूरतमंद व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, इसकी निगरानी उपमण्डल स्तर पर की जा रही है। राशन के संबंध में किसी प्रकार की मांग अथवा शिकायत के लिए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय का हैल्पलाइन नंबर 01902-222535 जारी किया गया है। जिला में किसी भी व्यक्ति को जरूरतमंद व्यक्ति का पता चलता है तो इस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा संबंधित एसडीएम से भी लोग लगातार सम्पर्क कर रहे हैं।
एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार तक कुल्लू उपमण्डल में 6970 लोगों को 1500 से अधिक पैकेट राशन प्रदान किया जा चुका है और यह क्रम निरंतर जारी है। कहीं से भी किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति का पता चलता है तो तुरंत प्रशासन उस व्यक्ति तक पहुंच कर राशन मुहैया करवा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई एक भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना राशन के न रहे। जरूरतमंद लोगों के लिए राशन और भोजन की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए एक-एक व्यक्ति की लड़ाई है और सभी को सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करना है। यदि इस संबंध में कोई भ्रामक खबर या अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग चंद्र ने कहा कि प्रशासन ने अन्नपूर्णा चैरिटेबल संस्था को पका हुआ भोजन जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने के लिए उनके आग्रह पर अधिकृत किया है क्योंकि कुल्लू में इस प्रकार की यह एकमात्र संस्था है। भोजन वितरण के दौरान कहीं पर भी किसी प्रकार से सोशल डिसटेंसिंग मानदण्डों का उल्लंघन न हो, इसके लिए वह स्वयं संस्था के साथ जाकर निगरानी करते हैं और मजदूरों को संस्था के वाॅलंटियरों के माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि लोग अपने घरों में भोजन पका सकें और बाहर एक स्थान पर भोजन के लिए कतार में खड़े न हों।
एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि कुल्लू उपमंडल में रामशिला से झीड़ी तथा भुंतर से मणिकर्ण घाटी तक रहने वाले प्रवासी मजदूरों को राशन दिया गया है। इसके अलावा अन्नपूर्णा चेरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को भोजन भी दिया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि जिन जरूरतमंद लोगों तक अन्नपूर्णा सोसाइटी का भोजन न पहुंच पा रहा हो, उन लोगों तक प्रशासन तत्काल राशन पहुंचा रहा है। अन्नपूर्णा सोसाइटी की मदद से ऐसे लोगों को चिह्नित करके उन्हें राशन दिया गया है ताकि किसी प्रकार की डुप्लीकेसी न हो और एक ही व्यक्ति अलग-अलग जगह से राशन प्राप्त न कर सके।
एसडीएम ने कहा कि खाद्य सामग्री का दुरुपयोग रोकने तथा जरूरतमंद लोगों की तत्काल मदद के लिए प्रशासन ने अन्नपूर्णा सोसाइटी के वालंटियर्स की सहायता से जरूरतमंद लोगों को चिह्नित किया है तथा उन्हें तुरंत राशन उपलब्ध करवाया है।
क्या कहते है अन्नपूर्णा चैरिटेबल संस्था के संचालक
कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में तीमारदारों के लिए भोजन प्रदान करने वाली अन्नपूर्णा चैरिटेबल संस्था के संचालक विनीत सूद का कहना है कि उनकी संस्था पिछले पांच सालों से तीमारदारों के लिए बे्रकफास्ट, लंच तथा डिनर की नियमित तौर पर व्यवस्था करती आ रही है। आजकल कोरोना संकट को देखते हुए संस्था जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए भी आगे आई है। उन्होंने कहा कि संस्था पिछले कुछ दिनों से कुल्लू के विभिन्न भागों में मजदूरों व जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन प्रदान कर रही है। भोजन के वितरण की व्यवस्था की निगरानी स्वयं एसडीएम करते हैं ताकि कहीं पर सोशन डिसटेंसिंग मानकों की अवहेलना न हो।
विनीत सूद ने बताया कि एसडीएम अनुराग चंद्र ने गत दिवस अन्नपूर्णा मंदिर, लोरन तथा शीशामाटी में प्रवासी मजदूरों को अनाज वितरित किया जबकि संस्था के सदस्यों ने उन्हें पका हुआ भोजन प्रदान किया। एसडीएम उन सभी जगहों पर स्वयं दौरा कर रहे हैं जहां प्रवासी मजदूर रह-रहे हैं और उन्हें राशन प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अन्नपूर्णा संस्था के इस पुण्य के कार्य में उनका पूरा समर्थन कर रहा है। इससे संस्था का मनोबल बढ़ा है और स्वतंत्र होकर अन्न प्रदान करने के अपने कार्य को अंजाम दे रही है।