नारायणगढ़ / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत
अम्बाला से सांसद रतन लाल कटारिया तथा कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी गत दिवस शनिवार को अम्बाला शहर स्थित ग्लैक्सी मॉल के सिनेमा हॉल में द कश्मीर फाईल्स फिल्म देखी।उनके साथ पूर्व गेल डायरेक्टर बंतो कटारिया, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा व वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन सैनी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी यह फिल्म देखी।
सांसद नायब सैनी ने यह फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में सच दिखाया गया है जिसे कई सालों तक दबाया गया । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है। जबकि पीड़ित कश्मीरी पंडित, हिन्दू फिल्म देखने के बाद भावुक होकर अपने साथ उस समय घटित हुई घटनाओं को बता रहे है।
द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि इन दिनों इस फिल्म की चर्चा हर ओर हो रही है, कुछ ऐसे भी लोग है जो इस फिल्स के रिलीज होने के बाद बौखला गये है। लोगों की भावनाओं को देखते हुए हरियाणा तथा कुछ राज्यों में
द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री हो गई है।
सांसद नायब सैनी ने कहा की 1990 में कश्मीर घाटी में जो कुछ घटनाएं हुई थी, फिल्म द कश्मीर फाइल्स में उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार से इस फिल्म में सन 1990 में कश्मीरी पंडितों/हिन्दुओं के साथ जो अत्याचार व प्रताडऩा की गई और उन्हें अपना घर-बार छोडऩे पर मजबूर किया गया। जो घटनाएं उनके साथ उस समय घटी थी उसे देखकर रोंगटे खडे हो जाते हैं और वह घटनाएं लोंगो के सामने न आएं उसे दबाने का काम भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमें आजादी से पहले और आजादी के बाद देश के इतिहास का चित्रण सही प्रकार से नहीं दिखाया है। उसे अलग ही तरीके से दिखाया गया है जबकि उसकी वास्तविकता कुछ ओर है। उन्होंने कहा कि सन 1990 में कश्मीर में जो यातनाएं/अत्याचार कश्मीरी पंडितों/हिन्दुओं के साथ किए गये उसे इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है।
यदि उस समय कश्मीर को बचा लिया जाता तो कश्मीर के लिए इतनी लंबी लड़ाई नहीं लडऩी पड़ती। कांग्रेस ने हमेशा अपनी ही राजनीति को चमकाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा जिस भी भारतीय ने द कश्मीर फाइल्स मूवी देखी है वह उन घटनाओं को भूल नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और कश्मीर अमन चैन की ओर अग्रसर है।