रैपिड एंटीजन टैस्ट में 89 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर / 14 मई / न्यू सुपर भारत
जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट मेें 89 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 291 सैंपल लिए गए, जिनमें से 89 पाॅजीटिव निकले।
गांव नैण में 9 लोगों, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 में 8 लोगों, वार्ड नंबर-7 में 6 लोगों और वार्ड नंबर-11 में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, नेरी, घरथेड़ी, नखरेर मुनशियां, री, चमनेड क्षेत्र के गांव जिवीं, भरनांग, फगलोट, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, खरवाड़ और कुरियाह में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
इनके अलावा बृजनगर हमीरपुर, हरनेड़, ब्राहमणी, घुमारीं, बरोहा, विकासनगर, दुलेहड़ा, हिमुडा कालोनी दड़ूही, प्रतापनगर, मझोग सुल्तानी, दंगड़ी, अमनेड़, गगेरी, बनालग, जोह, बगवाड़, पलपल, दरौन, निहार, ककरोट, ओडरी, वार्ड नंबर-9 सुजानपुर, सरेरी, महारल, भगेटू, डिडवीं, पंथयानी, रप्पड़, अंबोटा, लोहारली, बणी क्षेत्र के गांव नेरी, भराडा, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव टाक्ड, टिहरी, गोपालनगर दड़ूही, झिनयारी, बणी, रंगाहस, भेरडा और वार्ड नंबर-9 हमीरपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।