Site icon NewSuperBharat

रामपुर परियोजना को पोषण अभियान में उत्कृष्ठ कार्य के लिए मिला राजस्तरीय पुरस्कार

रामपुर बुशहर, 9 सितम्बर  मीनाक्षी

प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारियां विभाग के द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल को पोषण अभियंता के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। सी.डी.पी. रामपुर अजय बदरेल ने बताया कि पोषण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन व अन्य विभाग के अधिकारियों व बालविकास परियोजना के आंगनवाड़ी व कार्यकर्ता सहायिका ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाल विकास परियोजना रामपुर ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रामपुर में निजी व सरकारी स्कूलों शिक्षा ग्रहण करने वाले किशोरियों के स्वास्थ्य जांच व 2 हजार से अधिक किशोरियों का एच.बी. टेस्ट करवाया गया। स्थानीय पौषिक आहर को बढ़ावा देने के लिए गांव, वृत व खंड स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा ग्रामीण स्तर की महिलाओं को पौष्टिक आहार में चिड़वा, कद्दू का हलावा, नारियल का लडडू, आदि पौष्टिक आहार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। पोषण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के  लिए गांव, वृत व खंड स्तर पर जागरूकता शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका प्रचार व प्रसार समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों के माध्यम से किया गया। इसके  अलावा उपमंडलधिकारी रामपुर की अध्यक्षता में समय-समय पर समन्वय समिति की बैठक भी आयोजित की गई। 

Exit mobile version