Site icon NewSuperBharat

गृह रक्षा विभाग की रामपुर की कंपनी ने छात्रों को आपदा से निपटने की दी जानकारी

रामपुर बुशहर : आपदा से निपटने के तरीके बताते हुए।


रामपुर बुशहर, 14 सितंबर मीनाक्षी 

गृह रक्षा विभाग की दो बटा एक कंपनी रामपुर तथा दमकल केन्द्र रामपुर द्वारा राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी में आपदा प्रबंधन पर पाठशाला के 3 सौ छात्र-छात्राओं तथा पाठशालाओं के अध्यापकों को माक ड्रिल का अभियास कराकर आपदा से निपटने तथा आग को नियंत्रण करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस दौरान आपतकालीन बचाव के तरीकों का अभ्यास करवाया गया। इसके साथ प्राथमिक चिकित्सा की बारिकियों से बच्चों को अअवगत करवाया। इस अभ्यास में विभाग के कंपनी कमंडर ईश्वर चंद गौतम बिहारी लाल, चंद्रमोहन, दलीप कुमार,  यशपाल, कौल राम, तथा फायर अधिकारी केशव नेगी व अन्य भी मौजूद रहे। इस दौरान पाठशाला की प्रधानाचार्य द्वारा इस प्रकार की जानकारी की सराहना करते हुए विभाग का धन्यावाद किया। 

Exit mobile version